Desk. पीएम मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में अपने जवाब के दौरान मणिपुर की स्थिति के बारे में बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिपुर में हिंसा लगातार कम हो रही है और राज्य के अधिकांश हिस्सों में स्कूल फिर से खुल गए हैं। उन्होंने कहा कि वहां पूर्ण शांति की वापसी सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
Highlights
राज्यसभा में मणिपुर पर बोले पीएम मोदी
बता दें कि पिछले साल 3 मई से मणिपुर में दो समुदायों कुकी और मेइतेई के बीच झड़पें देखी गई हैं, जिसमें अब तक कम से कम 225 लोगों की जान चली गई है और लगभग 50,000 लोग विस्थापित हो गए हैं, जिनमें से कई अभी भी राहत केंद्रों में रह रहे हैं। राज्यसभा में पीएम मोदी ने संबोधन में कहा, “सरकार मणिपुर में स्थिति को सामान्य बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। मणिपुर में हिंसा मामले में 11,000 से अधिक FIR दर्ज हुई। मणिपुर में हिंसा की घटनाएं लगातार घट रही हैं। अधिकांश हिस्सों में आज स्कूल, कॉलेज और कार्यालय खुले हैं।
पीएम मोदी ने कहा, ”केंद्रीय गृह मंत्री (अमित शाह) कई हफ्तों तक वहां रहे…केंद्र सरकार राज्य में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए मणिपुर को पूरा सहयोग दे रही है। आज एनडीआरएफ की दो टीमें मणिपुर पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा, ”राजनीति को पीछे छोड़कर हमें मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए सहयोग करना चाहिए।
“राष्ट्रपति का अभिभाषण देश की जनता के लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन तो था ही, सत्य का मार्ग दिखाने वाला भी था।” उन्होंने कहा, “लोगों ने हमें आशीर्वाद दिया है। मुझे लोगों की बुद्धिमत्ता पर गर्व है क्योंकि उन्होंने इन चुनावों (लोकसभा चुनावों) में प्रोपगेंडा को हरा दिया है। लोगों ने भ्रम की राजनीति को खारिज कर दिया है और विश्वास की राजनीति पर जीत की मुहर लगाई है।”