PM Modi : नामांकन के लिए काशी के महंतों को निमंत्रित कर रहे यूपी के मंत्री, अमित शाह डालेंगे डेरा

PM Modi : यूपी के आयूष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के मीरघाट स्थित मां विशालाक्षी मंदिर के महंत राजनाथ तिवारी से से भी मिले।

वाराणसी:  PM Modi वाराणसी संसदीय सीट से 14 मई को नामांकन करेंगे। PM Modi के नामांकन को भव्य बनाने के लिए भाजपा के अलावा यूपी के मंत्री भी मैदान में उतर चुके हैं। यूपी के मंत्री आध्यात्मिक नगरी शहर में PM Modi की ओर से नामांकन के लिए आमंत्रण बांटने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि PM Modi के नामांकन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां खुद चुनावी बागडोर की कमान संभालेंगे। इसके लिए बूथ और पन्ना प्रमुखों के स्तर पर अब तक किए गए काम और मतदान के दिन की तैयारी का ब्योरा अपडेट किया जा रहा है।

वाराणसी के महंतों से मिल रहे यूपी के आयूष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु

PM Modi  के 14 मई को होने वाले नामांकन के लिए यूपी के मंत्रियों की ओर से बाकायदा शहर के प्रमुख मंदिरों के महंतों से अलग-अलग भेंट-मुलाकार कर पूरे आदर व सम्मान के साथ निमंत्रण देने का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज यूपी के आयूष मंत्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर के पास पहुंचे और परिसर व आसपास के मंदिरों के महंतों से उनके आवास या मंदिर परिसर में जाकर मिले। यूपी के आयूष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के मीरघाट स्थित मां विशालाक्षी मंदिर के महंत राजनाथ तिवारी से (पूर्व अध्यक्ष काशी पत्रकार संघ) से भी मिले।

डॉ. दयालु ने उन्हें सादर निमंत्रण सौंपते हुए 14 मई को PM Modi के नामांकन कार्यक्रम में शरीक होने का न्यौता देते हुए असीम अनुकंपा बरसाने का अनुरोध किया।

22Scope News
File photo

मां विशालाक्षी और मां अन्नपूर्णा मंदिर के महंतों से मिले आयूष मंत्री डॉ. दयालु

यही क्रम काशी विश्वनाथ कारीडोर स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी के यहां भी चला। महंत राजनाथ तिवारी और महंत शंकर पुरी ने यूपी के मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा दयालु को आश्वस्त किया कि वे मां विशालाक्षी और मां अन्नपूर्णा के कृपाओं के PM Modi पर बरसने की प्रार्थना करेंगे एवं नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यूपी के मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र दयालु PM Modi के नामांकन कार्यक्रम का निमंत्रण लेकर आशापूरण हनुमान मंदिर के महंत राजू उपाध्याय, धर्मेश्वर महादेव मंदिर के महंत शंकर उपाध्याय, कालका गली स्थित काली मंदिर के महंत सुरेंद्र नारायण तिवारी, सुरेश तिवारी आदि से भी अलग-अलग जाकर मिले।

वाराणसी के अति प्रतिष्ठित श्री संकटमोचन मंदिर के महंत वीएन मिश्र से भी डॉ. दयालु ने अलग से मुलाकात की एवं PM Modi के नामांकन कार्यक्रम के लिए संकटमोचन दरबार की कृपा बरसने की आराधना की।

PM Modi के लिए चुनाव कमान संभालेंगे अमित शाह, रक्षा मंत्री के साथ जुटेंगे 12 सीएम भी

PM Modi के तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवारी और चुनाव लड़ने को लेकर भाजपा में संगठन के स्तर पर शीर्ष से निचले स्तर तक की तैयारी जोरों-शोरों पर है। शीर्ष नेताओं की ओर से इस बारे में कोई अधिकृत टिप्पणी नहीं की जा रही लेकिन बताया जा रहा है कि पूरी तैयारी ऐसी है कि इसका लाभ वाराणसी के अलावा आसपास के सभी लोकसभा सीटों पर पार्टी को मिलेगा।

भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले और वर्ष 2014 में यूपी में भाजपा की चुनावी कमान संभालने वाले मौजूदा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 मई के बाद भाजपा यहीं डेरा डालने जा रहे हैं। उनके अलावा पुराने वाराणसी जनपद वाली माटी से राजनीति का ककहरा सीखने वाले मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी PM Modi के चुनाव अभियान पर खुद को वाराणसी व आसपास में ही केंद्रित करेंगे। उनके साथ ही भाजपा शासित राज्यों के 12 सीएम भी लगातार यहां पहुंचने वाले हैं।

Share with family and friends: