बेतिया : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को बिहार आने वाले हैं। पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली में एक बड़े जनसभा कों संबोधित करेंगे और वहीं से 2024 के चुनावी शंखनाद करेंगे। चुनाव की बिगुल चंपारण की धरती से पीएम नरेंद्र मोदी फूकेंगे। पीएम के आगमन के साथ-साथ चंपारण को हजारों करोड़ की सौगात भी मिलने वाली है। कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जायसवाल और पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी बेतिया पहुंची। दोनों नेताओं ने पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं से बात की।
27 जनवरी को पूर्वी चंपारण के जिले के सुगौली में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे और चंपारण को हजारों करोड़ों की सौगात देंगे। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिमी चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री 27 जनवरी को उनके लोकसभा क्षेत्र सुगौली में आ रहे हैं। यहां से वे छपरा बहास के इंडियन ऑयल का उद्घाटन करेंगे। भारत सरकार का प्रोजेक्ट बेतिया-पटना एक्सप्रेस-वे व बेतिया बाईपास का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावे प्रधानमंत्री बेतिया और रक्सौल अमृत भारत रेलवे स्टेशन का भी शिलान्यास करेंगे। इतना ही नहीं पीएम उत्तर बिहार की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि बेतिया पटना एक्सप्रेस-वे बनने से चंपारणवासियों को काफी लाभ मिलेगा। यहां से पटना की दूरी ढाई घंटे से भी कम समय में पूरी हो सकेगी। सांसद ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए हर्ष व्यक्त करते हुए पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सबको आमंत्रित किया है।
बता दें कि इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री का जनवरी व फरवरी में बिहार दौरा पहले से ही तय है। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा अगले दो महीनों यानी जनवरी और फरवरी में 10 से अधिक रैली और जनसभाएं करने वाली है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस रैली में शामिल होंगे। पार्टी की ओर से इन रैलियों को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं।
जितेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट