Desk. पीएम नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में एक महत्वपूर्ण द्विदेशीय और बहुपक्षीय यात्रा पर जापान और चीन जाएंगे। यह दौरा भारत-जापान संबंधों को मजबूती देने और शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में भारत के रुख को स्पष्ट करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
30 अगस्त को जापान रवाना होंगे पीएम मोदी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी 30 अगस्त को जापान के लिए रवाना होंगे, जहां वे जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेंगे। इस बैठक में दोनों देशों के बीच रणनीतिक, आर्थिक और तकनीकी सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा की जाएगी। भारत-जापान द्विपक्षीय सहयोग पिछले कुछ वर्षों में रक्षा, डिजिटल तकनीक, रेलवे और निवेश के क्षेत्र में काफी गहरा हुआ है, और इस यात्रा के दौरान और भी नए समझौते होने की उम्मीद है।
31 अगस्त से चीन में SCO समिट में भाग लेंगे
वहीं जापान यात्रा के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन के तियानजिन शहर में आयोजित होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट 2025 में हिस्सा लेंगे। यह पीएम मोदी की 2019 के बाद पहली चीन यात्रा होगी। SCO सम्मेलन में आतंकवाद, क्षेत्रीय सुरक्षा, व्यापार सहयोग और बहुपक्षीय रणनीति जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब वैश्विक भू-राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं।
पीएम मोदी की यात्रा पर वैश्विक नजरें
पीएम मोदी की यह यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद हो रही है, जिसमें उन्होंने ब्रिक्स देशों पर रूस से तेल खरीदने और डॉलर के प्रभुत्व को चुनौती देने का आरोप लगाया है। ऐसे में पीएम मोदी की जापान और चीन यात्रा को रणनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Highlights