पीएम मोदी आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का करेंगे लोकार्पण, दुल्हन सी सजी बाबा विश्वनाथ की नगरी

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आने वाले हैं. पीएम मोदी 13 और 14 दिसम्बर को काशी में होंगे. यहां वे 30 घंटे के प्रवास पर होंगे. 13 दिसम्बर की सुबह 11 बजे पीएम मोदी काशी पहुंचेंगे. पीएम मोदी आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोद की अगवानी यूपी के राज्यपाल आनन्दी बेन, मुख्यमंत्री योगी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एयरपोर्ट पर करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट से संपूर्णानंद मैदान तक हेलिकॉप्टर से आएंगे. जहां से बाबा काल भैरव के दर्शन के लिए रवाना होंगे. बाबा काल भैरव के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी खिड़किया घाट जाएंगे. वहां से क्रूज में सवार होकर 1.30 बजे घाट के रास्ते कॉरिडोर में प्रवेश करेंगे.

22Scope News

बाबा के दर्शन के बाद 1ः50 बजे विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद पीएम बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. शाम को रो-रो बोट से गंगा आरती में शामिल होंगे. लगभग 5ः30 बजे सभी नेता गंगा आरती में शामिल होंगे. आरती के बाद प्रधानमंत्री वापस बरेका जाएंगे. लगभग 2ः30 बजे सम्मेलन से निकलने के बाद प्रधानमंत्री तीन बजे स्वर्वेद मंदिर जाएंगे. स्वर्वेद मंदिर पर डेढ़ घंटे तक पीएम का कार्यक्रम रहेगा. यहां अनुयायियों को संबोधित करेंगे. बता दें कि स्वर्वेद मंदिर में 98वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम है. स्वर्वेद मंदिर उमरहां से लगभग साढ़े चार बजे प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली रवाना होंगे.

काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन

काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की वेबसाइट के अनुसार प्रसिद्ध धार्मिक स्थल को ‘स्वर्ण मंदिर’ के नाम से भी जाना जाता है. कई पुराने नक्शों में इस नाम का उल्लेख देखा जा सकता है. पीएमओ ने एक बयान में कहा कि मोदी आज दोपहर लगभग एक बजे मंदिर जाएंगे और लगभग 339 करोड़ रुपये की लागत से बने श्री काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.

महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट होने के कारण प्रधानमंत्री ने इस परियोजना के सभी चरणों में गहरी और सक्रिय रुचि ली. एक बयान में कहा गया है कि उनके द्वारा नियमित ब्रीफिंग, समीक्षा और निगरानी की जाती थी क्योंकि उन्होंने परियोजना को बेहतर बनाने और दिव्यांगों सहित तीर्थयात्रियों के लिए इसे और अधिक सुलभ बनाने के लिए लगातार सुझाव और विचार दिये थे.

खूबसूरत लाइट्स से सजा मंदिर परिसर

22Scope News

काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर को खूबसूरत लाइट्स से सजाया गया है. इसके अलावा, परिसर में रविवार को चारों ओर दीप भी जलाए गए. पूरे कॉरिडोर और काशी विश्वनाथ मंदिर के भीतर इस वक्त जैसी रंगत नजर आ रही है, वो देखते ही बन रहा है.

काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर को खूबसूरत लाइट्स से सजाया गया है. इसके अलावा, परिसर में रविवार को चारों ओर दीप भी जलाए गए. पूरे कॉरिडोर और काशी विश्वनाथ मंदिर के भीतर इस वक्त जैसी रंगत नजर आ रही है, वो देखते ही बन रहा है.

देश के लगभग 51,000 स्थानों पर होगा लाइव प्रसारण

देश के लगभग 51,000 स्थानों पर लाइव प्रसारण किए जाने के लिए व्यवस्था है.14 दिसंबर को प्रधानमंत्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वसंत सदाफल देव महाराज की जेल यात्रा के शताब्दी महोत्सव और विहंगम योग संत समाज के 98 वे वार्षिकोत्सव पर आयोजित समारोह में जाएंगे. दोपहर 1:00 बजे योग अध्यात्म और विश्व शांति के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. उनके साथ इस दौरान मंच पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रह सकते हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले ही वाराणसी पहुंच चुके हैं, उनका स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया.

COVID-19 : पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार से की बात, जल्द स्वस्थ होने की दी शुभकामनाएं

काशी विश्वनाथ मंदिर के लोकार्पण का देश के 51 हजार स्थानों पर होगा ऑनलाइन सीधा प्रसारण

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *