आज 5G सेवा लॉन्च करेंगे पीएम मोदी

टेक्नोलॉजी के नए युग में भारत का होगा प्रवेश

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 5जी (5G) सेवाओं

की लॉन्चिंग (5G Launch) करेंगे. यह भारत के लिए खास पल होगा और

देश टेक्नोलॉजी (New Technology) के एक नए युग में प्रवेश कर जाएगा.

यह लॉन्चिंग भारतीय मोबाइल सम्मेलन (IMC) के छठे संस्करण में होगी,

जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ( PM Narendra Modi ) . इस बार आईएमसी 2022 का

आयोजन आज से 4 अक्टूबर तक किया जाएगा और इसका विषय “न्यू डिजिटल यूनिवर्स” रहेगा.

क्या है आईएमसी आयोजन

यह सम्मेलन प्रमुख विचारकों, उद्यमियों, इनोवेटर्स और सरकारी अधिकारियों को

एक साथ लाते हुए डिजिटल टेक्नोलॉजी को तेजी से अपनाने, इसके प्रसार से होने वाले

अद्वितीय अवसरों पर विचार-विमर्श करने और विभिन्न प्रस्तुतियों के लिए एक साझा मंच प्रदान करेगा.

5G से बदलेगा भारत !

भारत पर 5G का कुल आर्थिक प्रभाव 2035 तक 450 अरब अमेरिकी डॉलर तक होने का अनुमान है.

4जी की तुलना में 5जी नेटवर्क (5G Network) कई गुना तेज गति देता है और बाधा रहित संपर्क मुहैया कराता है.

साथ ही अरबों जुड़े डिवाइसों को वास्तविक समय में डेटा साझा करने में सक्षम बनाता है.

देश की अबतक की सबसे बड़ी दूरसंचार स्पेक्ट्रम की नीलामी में रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रुपये की

बोलियां प्राप्त हुई थीं. इसमें उद्योगपति मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani ) की जियो ने 87,946.93 करोड़

रुपये की बोली के साथ बेचे गए सभी स्पेक्ट्रम (Spectrum) का लगभग आधा हिस्सा हासिल किया है.

वोडाफोन-आइडिया ने 18,786=25 करोड़ में खरीदा स्पेक्ट्रम

भारत के सबसे धनी व्यक्ति गौतम अडाणी के समूह ने 400 मेगाहर्ट्ज के लिए 211.86 करोड़

रुपये की बोली लगाई थी. इसका इस्तेमाल हालांकि, सार्वजनिक टेलीफोन

सेवाओं के लिए नहीं किया जाता है. वहीं, दूरसंचार क्षेत्र के दिग्गज सुनील भारती मित्तल की

भारती एयरटेल ने 43,039.63 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई,

जबकि वोडाफोन – आइडिया ने 18,786.25 करोड़ रुपये में स्पेक्ट्रम खरीदा है.

5G: बदल जाएगी लोगों की जिंदगी

दूरसंचार कंपनियों के जल्द से जल्द 5जी सेवा चालू करने की तैयारियों में जुटने से भारत आने वाले वक्त में बेहतर डेटा स्पीड और रुकावट मुक्त वीडियो के लिए तैयार हो रहा है. इन सेवाओं के आने के बाद लोगों को स्मार्ट एंबुलेंस से लेकर क्लाउड गेमिंग तक सब कुछ मिलेगा. यहां तक कि खरीदारी के दौरान ग्राहकों को एकदम नए तरह के अनुभव भी हो सकते हैं.

Share with family and friends: