Patna– राज्यपाल फागू चौहान से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात- राज्य में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच राज्यपाल फागू चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बंद कमरे में घंटों बात की है. इस खबर को सामने आते ही बिहार के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गयी है. कयासों का बाजार गर्म हो चुका है. इस मुलाकात के सियासी मायने तलाशे जाने लगे है.
बताया जा रहा है कि फागू चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बिहार में पल पल बदलते राजनीतिक समीकरणों से अवगत करवाया है. लेकिन इस बीच एक खबर यह भी है कि राज्यपाल ने प्रधानमंत्री से पहले ही मुलाकात के लिए समय की मांग की थी.
यहां बता दें कि बिहार में एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा, हाल के दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तेजस्वी यादव से नजदीकियों को एनडीए गठबंधन के लिए खतरा माना जा रहा है. बिहार में जातीय जनगणना भी एक बड़ा मुद्दा है, जातीय जनगणना के मुद्दे पर राजद,जदयू और हम का स्टैंड एक जैसा है. खबर यह भी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से राजद के साथ मिलकर बिहार में सरकार बना सकते हैं. इस बीच राज्यपाल फागू चौहान का प्रधानमंत्री से बंद कमरे में मुलाकात सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
रिपोर्ट-शक्ति