PM मोदी का भव्य होगा शपथग्रहण समारोह, बिहार से भी जा रही है बड़ी फौज

PM मोदी का भव्य होगा शपथग्रहण समारोह, बिहार से भी जा रही है बड़ी फौज

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी नौ जून को शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। कल सात जून को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एनडीए की बैठक में उन्हें नेता चुना गया। इसके बाद एनडीए के नेताओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के बाद दूसरे प्रधानमंत्री होंगे जो लगातार तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण को लेकर दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में भव्य और शानदार तैयारी चल रही है। इस शपथग्रहण समारोह देश दुनिया के कई नामचीन भाग लेने के लिए आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति भवन में करीब चार हजार लोगों को ठहरने की व्यवस्था की गई है। कई राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंच भी गए हैं। बात करें बिहार की तो बिहार से बड़ी फौज को दिल्ली जाने के लिए निमंत्रण मिला है। बता दें कि एनडीए में शामिल सभी दलों के विधायक और विधान परिषद के सदस्यों को शपथग्रहण के लिए दिल्ली बुलाया गया है। साथ ही बीजेपी के जिलाध्यक्ष से लेकर लोस प्रभारी तक को आमंत्रित किया गया है।

यह भी पढ़े : Breaking : NDA ने राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: