Desk. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने शुक्रवार को शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। सांसद मनीष जायसवाल ने उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हजारीबाग जिला समेत झारखंड में हिंदुओं पर लगातार हो रही पत्थरबाजी व बिगड़ती जा रही कानून-व्यवस्था पर विस्तृत जानकारी दी।
साथ ही हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में उनके द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों की भी जानकारी साझा की। सांसद मनीष जायसवाल ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बताया कि प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन सदैव ही मुझे सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है।