PM नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का निधन, शोक की लहर

GUJRAT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का शुक्रवार अहले सुबह निधन हो गया. वो 100 वर्ष की थीं. अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीच्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में उन्होंने अंतिम सांस ली. बुधवार को उन्हें तबियत बिग़डने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

22Scope News


पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी


पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपनी मां हीरा बा के निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम. मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से’. 


हीराबा के निधन पर लगा शोक संदेश का तांता

22Scope News


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर देश भर से शोक संदेश आने शुरु हो गये हैं. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शोक जताते हुए लिखा है हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं. उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगात्र पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी और उनके परिवार के साथ खड़ा है करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं.

22Scope News

वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट के जरिये अपने शोक संदेश में लिखा है प्रधानमंत्रीजी की मां हीरा बा के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुःख हुआ। भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

22Scope News


इधर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने लिखा है प्रधानमंत्रीजी की माताश्री हीरा बा का निधन अत्यंत पीड़ाजनक समाचार है. व्यक्ति के जीवन में माँ का स्थान विशेष होता है.
ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और प्रधानमंत्री जी व उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति दें.

22Scope News

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पीएम की माता हीराबा के निधन पर शोक जताया है.

Share with family and friends: