पटना: PM नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार आये थे। अपने दौरे के पहले दिन पीएम ने राजधानी पटना में एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया तो दूसरी तरफ बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण का शिलान्यास भी किया। इसके साथ ही उन्होंने राजधानी पटना में करीब 5 किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया। इसके साथ ही दूसरे दिन PM ने रोहतास के बिक्रमगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए करीब 48 हजार 5 सौ करोड़ रूपये की योजनाओं की सौगात दी। PM के बिहार दौरे को एक तरफ जहां एनडीए विधानसभा चुनाव में भुनाने में जुट गई है तो दूसरी तरफ विपक्ष लगातार हमले कर रहा है।
न्यूज़ 22स्कोप से खास बातचीत के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने PM नरेंद्र मोदी के रोड शो बिक्रमगंज के सभा को फ्लॉप बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विरूद्ध जंग के समय विपक्ष सरकार के साथ था। यह राष्ट्रवाद का मामला है लेकिन भाजपा इसे राजनीति में भूनाने की कोशिश में जुटी हुई है। ऑपरेशन सिंदूर सेना का पराक्रम है जबकि भाजपा इसे अपना पराक्रम बताने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार जनता के मुद्दे रोजगार, शिक्षा महंगाई, गरीबी पर बात नहीं करना चाहती है और ऑपरेशन सिंदूर के बहाने अपनी राजनीति चमकाने में लगी हुई है।
वहीं दूसरी तरफ राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि प्रधानमंत्री आरक्षण के मुद्दे पर बात नहीं कर रहे हैं। बिहार में तेजस्वी यादव जब सरकार में उप मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने आरक्षण की सीमा बढ़ा कर 65 प्रतिशत की, आरक्षण के बढ़े हुए सीमा को संविधान की 9वीं अनुसूची में डालने की मांग की लेकिन भाजपा ने इसे कोर्ट में ले जा कर रद्द करवा दिया। PM का दो दिवसीय बिहार दौरा पूरी तरह से फ्लॉप रहा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Lalu यादव हैं तो हम भी…, तेज प्रताप प्रकरण में अब सामने आये अनुष्का के मामा ने दे दी बड़ी चेतावनी…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट