Thursday, July 3, 2025

Related Posts

FD पर PNB की 7.85% फीसदी ब्याज की पेशकश

New Delhi: सार्वजनिक क्षेत्र का प्रमुख बैंक पीएनबी की ओर से 600 दिनों की विशेष एफडी योजना शुरूआत की गयी है. 600 दिनों की इस एफडी पर 7.85% फीसदी ब्याज की घोषणा की गयी है. यह योजना वरिष्ठ (60 वर्ष और उससे अधिक आयु) और अति वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष और अधिक आयु) के लिए ₹2 करोड़ से कम की एकल जमा मियादी जमाओं पर लागू है.

600 दिनों की विशेष एफडी पर पीएनबी की घोषणा

इस पेशकश की चर्चा करते हुए पंजाब नैशनल बैंक के प्रबंध निदेशक अतुल कुमार गोयल ने बताया है कि”हमारा उद्देश्य अपने मूल्यवान ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ योजनाएं पेश करना है.

अपने उपभोक्ताओं को उच्च ब्याज दर की पेशकश करते हुए हमें प्रसन्नता हो रही है. हमारी कोशिश है कि वह अधिक से अधिक बचत कर कमा सकें. हमारे मौजूदा ग्राहक पीएनबी वन ऐप और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

भावुक हुई रोहणी, कहा पापा को एक छोटा सा मांस का टूकड़ा देना चाहती हूं