नितेश विश्वकर्मा के शरीर में मिला जहर

रांची: उत्पाद विभाग के कार्यालय में नितेश विश्वकर्मा की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उत्पाद विभाग ने दावा किया था कि नितेश ने कार्यालय के शौचालय में फांसी लगा ली।

लेकिन अब गोंदा पुलिस को जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है, उसके मुताबिक मृतक के शरीर में जहर मिला है। अब उसका बिसरा जांच के लिए खेलगांव स्थित फॉरेंसिक लैब में भेज दिया गया है। यह खुलासा होने के बाद पुलिस भी सकते में है। बड़ा सवाल यह है कि जहर कहां से आया।

छह जनवरी को सुबह करीब सात बजे उत्पाद विभाग के दो दारोगा और एक सिपाही ने छापेमारी कर डंगरा टोली के पास से नितेश को पकड़ा था। उसे पकड़कर उत्पाद विभाग के कांके रोड स्थित कार्यालय में लाया गया।

कुछ घंटे बाद ही फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किए जाने की बात कहते हुए उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की बहन पुष्पा देवी की शिकायत पर गोंदा थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। इसकी जांच चल रही है।

Share with family and friends: