मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर पुलिस का एक्शन, 4.60 एकड़ भूमि में लगी अफीम की फसल नष्ट
गया : जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। डीएम एवं एसएसपी के स्पष्ट निर्देश पर इमामगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान छकरबंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरेहट और कोकना गांवों के आसपास स्थित घने व दुर्गम जंगलों में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।

कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम
संयुक्त छापेमारी अभियान के तहत टीम ने करीब 4.60 एकड़ भूमि में लगी अफीम की फसल को ट्रैक्टर चलाकर विनष्ट किया। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। जंगलों के भीतर दुर्गम रास्तों से होकर टीम मौके पर पहुंची और कई घंटे तक अभियान चलाया गया।
टीम ने घेराबंदी कर अफीम की खेती को जड़ से नष्ट किया
इस अभियान में इमामगंज अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश कुमार, छकरबंधा थानाध्यक्ष शमशेर आलम, एसटीएफ, उत्पाद विभाग, वन विभाग, डुमरिया अंचलाधिकारी तथा सीआरपीएफ 47/B के जवानों की सक्रिय भागीदारी रही। संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर अफीम की खेती को जड़ से समाप्त किया।
अवैध खेती करने वालों की होगी निगरानी,दोषियों की पहचान होगी कड़ी कार्रवाई
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि जिले में नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। अफीम की अवैध खेती करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। संबंधित क्षेत्रों में निगरानी और तेज की जाएगी तथा दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला को नशा मुक्त बनाने की दिशा में जारी रहेगा अभियान
अधिकारियों ने आम लोगों से भी अपील की है कि नशे से जुड़े किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जिले को नशामुक्त बनाने की दिशा में यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
ये भी पढे : स्व. सुशील मोदी की जयंती समारोह में शामिल हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights

