Police Action : पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान दुबई से गिरफ्तार

दुबई में गिरफ्तार हुए गायक राहत फतेह अली खान

डिजीटल डेस्क : Police Actionपाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान दुबई से गिरफ्तार। पूर्व मैनेजर से विवाद को लेकर पाकिस्तान के मशहूर गायक राहत फतेह अली खान को दुबई में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह बीते कुछ दिनों से दुबई में थे और दुबई एयरपोर्ट पर ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उनके पूर्व मैनेजर ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। राहत फतेह अली खान के एक्स मैनेजर का नाम सलमान अहमद है। पिछले कुछ महीने से दोनों के बीच विवाद चल रहा था और पाकिस्तान गायक ने सलमान को नौकरी से भी निकाल दिया था।

जनवरी में एक वीडियो में राहत फतेह अली खान अपने नौकर को पीटते दिखे थे

विवाद के बीच ही सलमान ने दुबई में उनके खिलाफ शिकायत की थी। बताया जा रहा है कि राहत फतेह अली खान म्यूजिकल शो में परफॉर्म करने को लेकर कुछ दिनों से दुबई में थे। वहां बुर्ज दुबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब राहत का नाम किसी विवाद से जुड़ा हो। बीते जनवरी माह में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने नौकर को पीटते दिखे थे। हालांकि, फिर बाद में उन्होंने उस चीज के लिए माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि ये शागिर्द और उस्ताद के बीच का मामला है। जब शागिर्द कोई अच्छा काम करता है तो उस्ताद उसे शाबाशी देता है और अगर वो गलती करता है तो उसे सजा भी देता है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो

बालीवुड की फिल्मों में गा चुके हैं राहत फतेह अली खान

राहत फतेह अली खान पाकिस्तान का एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने पाकिस्तान के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी कई गाने गाए हैं। इनमें जरूरी था,  तू इतनी खूबसूरत है, मैं जहां रहूं, तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी आदि उनके लोकप्रिय गानों में शुमार हैं। उन्होंने साल 1997 में रिलीज हुई पाकिस्तानी फिल्म मर्द जीने नहीं देते से डेब्यू किया था। उस फिल्म के लिए उन्होंने किसी रोज मिलो हमें शाम ढले गाना गाया था। बॉलीवुड में उन्होंने साल 2003 में कदम रखा था। पूजा भट्ट के निर्देशन में पाप के नाम से एक फिल्म आई थी, जिसमें उदिता गोस्वामी, गुलशन ग्रोवर, जॉन अब्राहम जैसे सितारे दिखे थे। उस फिल्म के लिए राहत ने मन की लगन गाना गाया था। यूं तो राहत फतेह अली खान के गानों की लोगों के बीच तगड़ी लोकप्रियता है। उनके गानों पर मिलियन में व्यूज हैं। हालांकि, उनका एक ऐसा भी गाना है, जिसे यूट्यूब पर 1.5 बिलियन यानी 150 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। वह गाना है- जरूरी था।

Share with family and friends: