Bokaro : मुंह धोती महिला को जहरीले सांप ने काट लिया, अस्पताल ले जाते…

Bokaro

Bokaro : बोकारो में आज मुहं धोती महिला को एक सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृत महिला पेशे से सब्जी खरीद बिक्री करने का काम करती थी। इलाज के लिए महिला को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना सियालजोरी गांव की बताई जा रही है।

Bokaro : अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई

हालांकि मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है। परिजनों के मुताबिक मृत महिला सोनमती देवी सब्जी की खरीद-बिक्री का व्यवसाय करती है। आज मंडी में सब्जी देकर घर लौटी थी और घर के पीछे मुंह धोने गई हुई थी तभी किसी विषैले सांप ने उसे काट लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

 

बोकारो से चुमन की रिपोर्ट—

Share with family and friends: