रांची:दो शव बरामद – हाईकोर्ट के जज बॉडीगार्ड की गोली लगने से मौत हो गयी है। घटना आज सुबह की है।
वॉडीगार्ड की पहचान बलराम एक्का के रूप में हुई है।
Highlights
बलराम एक्का को गोली लगने के बाद आनन-फानन में मेडिका अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की पुलीस जांच कर रही है कि गोली कैसे चली या फिर किस ने चलाई।
वहीं दुसरी तरफ हरमु चौक के समीप ही युवक का शव बरामद हुआ है। इस मामले में अभी पुलीस ने किसी भी प्रकार का बयान नहीं दिया है।