Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

पुलिस और अपराधी के बीच एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

गयाजी : गयाजी में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इलाज के लिए आईसीयू में इसको शिफ्ट किया गया है। बता दें कि घायल अपराधी सतीश उर्फ चंदन है जो एक शूटर है।

पुलिस और अपराधी के बीच एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

चर्चित डॉक्टर तपेश्वर को बाइक सवार 3 अपराधियों ने गोली मार दिया था

आपको बता दें कि बीते 19 जुलाई को शेरघाटी थाना क्षेत्र में एक चर्चित डॉक्टर तपेश्वर को बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दिया था। जिसमें डॉक्टर तपेश्वर बुरी तरह से घायल हो गए थे। वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा था। सोमवार की देर रात एक से दो बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी शेरघाटी थाना क्षेत्र के मंझरा खुर्द के पास पहुंचा हुआ है। जहां पुलिस अपराधी को गिरफ्तारी करने के लिए पहुंची लेकिन अपराधी पुलिस को देखते ही फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई किया और इस दौरान एक अपराधी को पैर में गोली लग गई।

यह भी देखें :

चंदन ने अपने 2 और साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर को हत्या करने के नियत से गोली चलाई थी – पुलिस

बताया जाता है कि अपराधी सतीश उर्फ चंदन ने अपने दो और साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर तपेश्वर को हत्या करने के नियत से गोली चलाई थी। जिसमें वह घायल हो गए थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है और जहां पर घटना हुई है वहां पर भी पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है। पुलिस को आशंका है कि और भी अपराधी वहां पर छिपे होंगे। जहां आसपास के क्षेत्र में भी पुलिस छापेमारी कर रही है। सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़े : नगर निगम की व्यापक व हाईटेक तैयारी, मेयर ने कहा- तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर होगी सुविधाएं…

आशीष कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe