पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण में अवैध रूप से चल रहे ऑर्केस्ट्रा पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने दो नावालिग को मुक्त कराया साथ ही तीन संचालकों को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार एनसीपीसीआर के निर्देश के आधार पर एसएसबी मानव तस्करी रोधी इकाई, मिशन मुक्ति फाउंडेशन, बाल कल्याण समिति, रेस्क्यू एन्ड रिलीफ फाउंडेशन, प्रयास जुबेनाइल एंड सेंटर, बाल चाइल्ड हेल्प लाइन और पुलिस की संयुक्त छापेमारी की गई।
छापेमारी के बाद एसएसबी एएचटीयू के मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि बिहार के ऑर्केस्ट्रा का काला सच किसी से छिपी नहीं है। ऑर्केस्ट्रा में हमेशा कम उम्र की लड़कियों की मांग रहती है। नावालिग लड़कियों को ऑर्केस्ट्रा में लाने के लिए बहुत सरे हथकंडे भी संचालक अपनाते हैं। उन्होंने बताया कि पहले लड़कियों और उसके परिजनों को कहा जाता है कि एक रात का पचास हजार से एक लाख रूपये मिलेंगे, हीरोइन की तरह प्रसिद्धि मिलेगी लेकिन ऑर्केस्ट्रा में आ जाने के बाद लड़कियों की जिंदगी नर्क बन जाती है।
मिशन मुक्ति फाउंडेशन (दिल्ली) के डाइरेक्टर वीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में अधिकतर ऑर्केस्ट्रा अवैध रूप से संचालित होते हैं। कोई भी ऑर्केस्ट्रा संचालक जिलाधिकारी के पास पंजीकरण नहीं करवाता है जबकि इनका रजिस्टरेशन होना चाहिए और ऑर्केस्ट्रा में काम करने वालों की लिस्ट और उनके डॉक्यूमेंट भी जमा करना होता है। ऑर्केस्ट्रा सिर्फ संगीत या गाने के लिए ही पंजीकरण होता है, इनमें यदि लड़कियों से डांस करवाया गया तब वह अपराध माना जाएगा।
अवैध ऑर्केस्ट्रा में नाबालिग लड़कियों के शोषण को रोकने के लिए बिहार के प्रशासन और सिस्टम को इस सदंर्भ में बहुत गंभीरता से विचार करना ही होगा। सिकटा थाना प्रभारी राज रोशन ने जानकारी दी कि उनके सिकटा थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव में संचालित पिंकी ऑर्केस्ट्रा म्यूजिकल ग्रुप से दो नाबालिग लड़कियों को आर्केस्ट्रा से मुक्त कराया गया इसमें एक लड़की जलपाईगुड़ी की रहने वाली थी और दूसरी दिल्ली की रहने वाली थी।
एक आर्केस्ट्रा मालिक को गिरफ्तार किया गया। बैरिया पुलिस थाना के प्रभारी ने जानकारी दी कि मलाही चौक के निकट संचालित वर्षा ऑर्केस्ट्रा से बंगाल की रहने वाली दो नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया।
पश्चिम चंपारण से अमित कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- KISHANGANJ में मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदानकर्मी, जानें क्या है राजनीतिक समीकरण
SSB SSB SSB SSB
SSB