अवैध समान के साथ पुलिस ने गश्ती के दौरान 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार

फतुहा : पटना के फतुहा से बुधवार की रात नदी थाना क्षेत्र के कृपाल टोला मोजीपुर हाट के समीप एक झोपड़ी से पुलिस ने गश्ती के दौरान चार अपराधियों को दो देसी कट्टा व चालीस नई गोली के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही अपराधियों के पास से पांच मोबाइल फोन भी बरामद किया है। तीन अपराधी पुलिस की छापेमारी देख अंधेरे का फायदा उठा भागने में सफल हो गये। गिरफ्तार अपराधियों में कृपाल टोला के शिवनाथ कुमार, मोजीपुर के राकेश कुमार व कौशल कुमार तथा दनियावां थाना क्षेत्र के सलालपुर गांव निवासी सुजीत बिंद शामिल है।

वहीं भागने वाले अपराधियों में कृपाल टोला के अमरनाथ राय,रामनाथ राय व फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी गौरव कुमार शामिल है। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएसपी सियाराम यादव ने बताया कि सभी अपराधी एनएच तीस ए के किनारे स्थित एक झोपड़ी में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाने में लगे थे। तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक झोपड़ी में कुछ लोग हथियार के साथ बैठे हैं।

सूचना मिलते ही नदी थाना एसएचओ अखिलेश सिंह के नेतृत्व में एसआई विधानंद वर्मा व पीटीसी विनीत कुमार को छापेमारी के लिए भेजा गया। तीन तो झोपड़ी से निकलकर भाग गये लेकिन चार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। डीएसपी सियाराम यादव ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में एक की अपराधिक इतिहास रहा है तथा तीन नवयुवक अपराधियों के विषय में जानकारी ली जा रही है।

उनके मुताबिक फरार तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है। बरामद गोलियां अपराधियों के पॉकेट से बरामद हुई है जो नये रैपर में पैक थे। प्रतीत होता है कि बरामद गोलियां अपराधियों द्वारा हाल ही में खरीदी गयी थी। सभी गोलियां 315 बोर की है। गिरफ्तार अपराधियों में एक छात्र है जो पढाई लिखाई छोड़कर अपराध की दुनिया में प्रवेश किया है। बताया जाता है कि स्टेट हाइवे पर लूटपाट की घटना को अंजाम देकर बड़े आराम से झोपड़ी में शरण ले लेते थे ताकि किसी को शक न हो।

https://22scope.com/arms-supplier-gaurav-raj-das-arrested/

उमेश चौबे की रिपोर्ट

Share with family and friends: