Giridih: गांडेय में डकैती कांड का पुलिस ने किया खुलासा, मामले में 7 गिरफ्तार

Giridih: जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के भलुआ में 1 मई की रात हुए डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस बात की जानकारी पपरवाटांड स्थित अपने कार्यालय में एसपी डॉ. बिमल कुमार ने देर शाम प्रेस वार्ता कर दी।

Giridih: डकैती कांड का खुलासा

इस दौरान उन्होंने बताया कि गांडेय के भलुआ के रहने वाले मुन्ना मंडल एवं उमेश मंडल के घर पांच बाइक पर सवार करीब 10 अज्ञात अपराधियों के द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके बाद घटना को लेकर मामला दर्ज कर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया और इस टीम ने गांडेय अंचल पुलिस निरीक्षक मो. कमाल खा, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, ताराटांड थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी, अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्साम, गांडेय थाना पुलिस अवर निरीक्षक मणिलाल सिंह, रौशन कुमार, गिरिडीह तकनीकी शाखा व गांडेय, अहिल्यापुर एवं ताराटांड थाना के रिजर्व गार्ड को शामिल करते हुए छापेमारी की।
इस दौरान कुल सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

Giridih: मामले में 7 गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है। गिरफ्तार सात अपराधियों में दुमका सरैयाहाट थाना के कारीकादो का 24 वर्षीय राजु मंडल उर्फ हरिनन्दन मंडल, जामताड़ा नारायणपुर थाना के डुमरिया का 27 वर्षीय गोपाल यादव, गांडेय भोगतिया लोहारी का 23 वर्षीय मोतिउल रहमान, जामताड़ा नारायणपुर के दिघारी का 27 वर्षीय माजीद अंसारी, नारायणपुर पोखरिया का 24 वर्षीय आसिफ अंसारी, नारायणपुर बदरचुआ का 46 वर्षीय नाजिर अंसारी, जामताड़ा कर्माटांड थाना के सूब्दूडीह का 24 वर्षीय सलाउद्दीन अंसारी शामिल है। बचे अन्य अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Giridih: ये सामान बरामद

उन्होंने बताया कि इन सभी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, तीन जिंदा गोली, 6 मोबाइल, नारायणपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गई एक बिना नंबर की बाइक, कांड में लूटा गए 2,900 रुपये बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों का पुराना अपराधिक इतिहास है।

नमन नवनीत की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img