Highlights
जमीन और आपसी विवाद में दो की हत्या , एक आरोपी गिरफ्तार , जांच में जुटी पुलिस
गयाजी : गयाजी जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की मौत की खबर से त्योहारों में मातम पसर गया है। पर्व के समय दो हत्या से माहौल गमगीन हो गया है। पहली घटना जिले के शेरघाटी थाना स्थित नई बाजार मोहल्ले की बताई जा रही है। जिसमें जमीनी विवाद में चचेरे भाई द्वारा हत्या कर दी गई। दोनों एक ही कमरे में बैठे थे। घटना के बाद पुलिस द्वारा घटनास्थल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और घटना में प्रयुक्त पिस्टल और कारतूस बरामद कर लिया है।
पूजा पंडाल में दोस्तों के साथ डांस कर रहे युवक को सीने में गोली मारकर हत्या
वहीं दूसरी घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। जहां गुरुवार की देर रात पूजा पंडाल में दोस्तों के साथ डांस कर रहे युवक को सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया। मृतक की पहचान 19 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई है, जबकि आरोपी मृतक का पड़ोसी मोहित कुमार है। घटना के बाद घर में चीत्कार मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, विधायक ने की गिरप्तारी की मांग
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। घटना से संबंधित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पहुंचे वजीरगंज विधायक ने परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही विधायक ने पुलिस को जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने को कहा है।
मृतक की बहन ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप
मृतक की बहन प्रियंका ने बताया कि पहले के विवाद के कारण मेरे भाई की हत्या कर दी गई। वहीं पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया और इंसाफ की मांग की।
ये भी पढ़े : मंत्री अशोक ने PK पर फोड़ा बम, कहा- दलित का बेटा हूं, किसी से कम नहीं, सीने पर चढ़कर करूंगा राजनीति
आशीष कुमार की रिपोर्ट