नवादा : नवादा जिले के कौवाकोल थाना की पुलिस ने हत्याकांड मामले में फरार दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकरीबरामा डीएससी राकेश कुमार भास्कर कौआकोल थाना में प्रेसवार्ता कर बताया कि 22 अप्रैल 2024 को कर्मतार गांव के समीप शादी की सामान खरीद कर लौट रहे व्यक्ति को गोली मारकर हत्या किया था। हत्या कर सभी आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो अभियुक्त के उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके ऊपर कई थाने में मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपित से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह भी पढ़े : स्वच्छता को लेकर डीएम ने चलाया जागरूकता अभियान, जीविका दीदी व परिषद कर्मियों को दिलायी शपथ…
अनिल कुमार की रिपोर्ट