लोहरदगा में डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा

लोहरदगा

लोहरदगा. जिला के किस्को थाना क्षेत्र के धुर्वा मोड़ के समीप डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा। इस दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

लोहरदगा में तीन अपराधी गिरफ्तार

लोहरदगा पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र के धुर्वा मोड़ के समीप एक खंडहर घर में कुछ अपराधी हथियार के साथ डकैती की योजना बना रहे हैं। इस संबंध में किस्को एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में इंस्पेक्टर चंद्रशेखर आजाद व किस्को थाना प्रभारी हर्षवर्द्धन कुमार सिंह के द्वारा छापेमारी टीम गठित कर जब ठिकाने पर छापेमारी की गई तो अपराधी तीतर-भीतर होकर भागने लगे।

इसी क्रम में पुलिस ने तीन अपराधियों को धर दबोचा। एक के पास से एक देसी कट्ठा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। साथ ही घटनास्थल से तलाशी के दौरान एक भटुआ बंदूक बरामद हुआ है। मौके वारदात से अपराधियों के गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि, अपराधियों द्वारा बड़ी डकैती को अंजाम देने के उद्देश्य से खंडहर में जमा हुए थे। इसके बाद पुलिस ने उनकी मंशा को असफल कर तीन अपराधी को मौके से धर दबोचा, जिसके बाद जेल भेज दिया गया है।

Share with family and friends: