गुमला. जिले के पालकोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपराध की साजिश रचते तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक गुमला को कल रात 9:20 बजे करीब सूचना प्राप्त हुई कि पालकोट थाना क्षेत्र के पालकोट स्वास्थ केंद्र के पास तीन लड़के हथियार से लैस होकर होली पर्व के अवसर पर कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इक्कठे हुए हैं।
गुमला में देसी कट्टा के साथ तीन गिरफ्तार
आदेशानुसार, सूचना का सत्यापन करने के लिए पालकोट थाना प्रभारी मो. जहांगीर अपने साथ पु0अ0नि गौतम वर्मा एवं ससस्त्र बल के साथ थानाबांध, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पालकोट पहुंचे। पुलिस को देखते ही वहां से तीन लड़के बाइक से भागने का प्रयास किया। साथ के पुलिस वालों की मदद से उन्हें रोक कर तलाशी ली गयी तो उन तीनों के पास से एक देसी कट्टा साथ में दो जिंदा गोली बरामद की गयी।
हथियार, गोली एवं बाइक को विधिवत जब्तकर तीनों पकड़ाये व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। थाना लाकर औपचारिक रूप से पालकोट थाना कांड सं0 -17/24 दिनांक 26.03.2024, धारा- 25 (1-B)A/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
Highlights