मोतिहारी में PM के दौरा से पहले पुलिस ने…

PM

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए मोतिहारी पहुंचने वाले हैं लेकिन इससे पहले सोमवार मोतिहारी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मोतिहारी में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। मोतिहारी पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति को चार पिस्टल और 20 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

मामले में जानकारी देते एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि मोतिहारी के छतौनी में एक व्यक्ति को चार पिस्टल और 20 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति अपने आप को बेगूसराय का निवासी बता रहा है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह अवैध आर्म्स डीलर है और हथियार की डिलीवरी देने मोतिहारी आया था। गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है वहीं पूरे जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बता दें कि अपने दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी सोमवार की देर शाम पटना पहुंचे। पटना में प्रधानमंत्री मोदी ने दिवंगत पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के आवास पर जा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात की फिर भाजपा कार्यालय में करीब 2 घंटे तक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और फिर राजभवन में रात्रि विश्राम। प्रधानमंत्री मंगलवार को हेलीकॉप्टर से मोतिहारी पहुंच कर भाजपा उम्मीदवार राधामोहन सिंह के लिए मतदान की अपील करेंगे और फिर वहां से वे सिवान जायेंगे जहां वे एक साथ दो लोकसभा क्षेत्र सिवान और महराजगंज सीट के लिए मतदाताओं से एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

सीवान और मोतिहारी से 3 लोकसभा को साधेंगे पीएम

PM PM PM

PM

Share with family and friends: