Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

3 हाईवे पुलिस पेट्रोलिंग वाहन को पुलिस कप्तान ने झंडी दिखाकर किया रवाना

गया : गया में पुलिस को हाईवे पर अपराध नियंत्रण यातायात नियमों का पालन करने व एक्सीडेंट में घायलों को मदद करने के लिए तीन हाईवे पुलिस पेट्रोलिंग वाहन पुलिस मुख्यालय की ओर से मुहैया कराया गया है। सोमवार को पुलिस कप्तान आशीष भारती ने हरी झंडी दिखाकर हाईवे पेट्रोलिंग वाहन को रवाना किया। उन्होंने कहा कि इन आधुनिक वाहनों में सीसीटीवी कैमरे से लेकर फर्स्ट मेडिकल उपकरण उपलब्ध है। यह वाहन एनएच-83 चाकंद थाना अंतर्गत एनएच 99 और डोभी थाना अंतर्गत और एनएच-2 शेरघाटी थाना अंतर्गत सड़कों पर यह हाईवे पेट्रोलिंग वाहन रफ्तार भरेगा। ये वाहन यातायात नियमों के अनुपालन व अपराध नियंत्रण के लिए उपयोग में लाए जाने वाले सभी आवश्यक संसाधनों से लैस है। इन वाहनों के माध्यम से राजमार्गों पर यातायात नियमों के अनुपालन व अपराध नियंत्रण के लिए कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सड़कों पर होनेवाले हादसों को रोकने के लिए सरकार ने अब पुख्ता इंतजाम कर लिया है। मालूम हो कि सबसे अधिक दुर्घटना वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब अत्याधुनिक वाहनों से पेट्रोलिंग होगी। यह वाहन फोरडी स्पीड रडार और कैमरों से लैस होंगे जो ऑटोमैटिक चालान निर्गत कर सकेंगे। इसके साथ ही आपात स्थिति के लिए वाहन में गैस कटिंग मशीन, ट्रैफिक कोन, फोल्डेबल स्ट्रेचर आदि उपकरण भी होंगे। कैमरे और रडार से लैस वाहन पेट्रोल करेंगे। नियमों का उल्लंघन करने पर इन वाहनों की मदद से ई-चालान भी काटा जाएगा।

यह भी पढ़े : साइबर क्राइम नेटवर्क का पर्दाफाश, कई हुए गिरफ्तार

यह भी देखें :

आशीष कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe