सासाराम : खबर रोहतास जिले से है। जहां छह फरवरी को अकोढीगोला के महुअरी से अपहरण कर 16 वर्षीय किशोर की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा है। जिसमें एक नाबालिग भी है। पूरा मामला प्रेम-प्रसंग का है। जिसमें छह फरवरी को महुअरी के रहने वाले 16 वर्षीय अंकुश कुमार को प्रेम-प्रसंग में प्रेमिका पक्ष के लोगों द्वारा गायब कर दिया गया था। बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर नहर में फेंक दी गई थी।
आपको बता दें कि जिसका नौ फरवरी को नोखा थाना के परसर टोला के पास नहर से शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान अकोढीगोला थाना क्षेत्र के रहने वाले चितरंजन पासवान का पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुआ। मामले की जांच कर रहे एएसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में हत्या कर शव को छुपाने के लिए उसे नहर में फेंक दिया गया था। जिसमें अमित कुमार, संतोष पासवान और रामनवमी पासवान को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक नाबालिक बालक को निरुद्ध किया गया है। पकड़े गए सभी लोगों ने अपना अपराध स्वीकार किया है।
यह भी पढ़े : आपस में टकराई पिकअप गाड़ी व ट्रक, दो कुंभ यात्री की मौत
यह भी देखें :
सलाउद्दीन की रिपोर्ट