पटना: राजधानी पटना से बड़ी खबर है जहां पुलिस ने राजद विधायक रीतलाल यादव के करीबी चर्चित दही गोप हत्याकांड मामले में मास्टरमाइंड समेत दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला पिछले वर्ष 24 दिसंबर की है जब अपराधियों ने दानापुर थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी ज्सिमें एक व्यक्ति रंजीत यादव की मौके पर ही मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि राजद विधायक रीतलाल यादव के करीबी दही गोप की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। घटना के बाद से पुलिस लगातार मामले में छानबीन में जुट गई थी।
मामले में पुलिस ने बीते 19 जनवरी को दो आरोपी को गिरफ्तार किया था जिसने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उसने लाइनर की भूमिका निभाई थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए हत्याकांड के मास्टरमाइंड राहुल जनरेटर और शुभम उर्फ़ चड्ढा को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी पश्चिमी शरथ आर एस ने बताया कि हत्याकांड में दानापुर एएसपी के नेतृत्व में छानबीन की जा रही है।
छानबीन के दौरान पुलिस ने हत्याकांड में लाइनर की भूमिका निभाने के आरोप में दो बदमाश को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने अब मास्टरमाइंड राहुल जनरेटर को उसके एक सहयोगी शुभम के साथ नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और एक डोंगल बरामद किया है। पुलिस की जांच में हत्या का कारण वर्चस्व और पुराना विवाद सामने आ रहा है। फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और हत्या में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Patna आ रहे थे गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पटना एयरपोर्ट पर विमान को उतरने की नहीं दी गई अनुमति
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Mastermind Mastermind Mastermind Mastermind
Mastermind
Highlights