मधेपुरा : व्यापारियों को लूटने वाले गिरोह के तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मधेपुरा के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुरैनी थाना क्षेत्र में लुटेरों का गिरोह काफी दिनों से सक्रिय है. पकड़े गए तीनों लोग भी लूट-पाट करते थे. पिछले दिनों एक मवेशी व्यावसायी से पांच लाख रुपये लूटा गया था. मामला सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई .
उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. थाना अध्यक्ष दीपक चंद्र दास भी टीम में शामिल थे. ये टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान तीनों पकड़ में आ गए. गिरफ्तारी के बाद इनसे लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, हथियार, जिंदा कारतूस और लूटे गए पांच हज़ार रुपये बरामद किया गया.
रिपोर्ट: राजीव रंजन