एसडीओ और खनन पदाधिकारी की संयुक्त टीम ने की छापेमारी
एक चालक गिरफ्तार, बालू माफियाओं में हड़कंप
देवघर : देवघर जिला में बालू के अवैध कारोबार पर पुलिस ने शिकंजा कसने लगा है। एसडीओ और खनन पदाधिकारी की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान तीन हाइवा, एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान एक चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
बताया जाता है कि लाखांे रुपये की प्रतिदिन हो रही बालू के अवैध उत्खनन और उठाव को रोकने के लिए जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने कार्रवाई की है। मधुपुर थाना क्षेत्र स्थित सप्तर पंचायत के चक नवादा गांव के अलावे मधुपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर अनुमंडल पदाधिकारी अंचलाधिकारी मधुपुर थाना प्रभारी और सशस्त्र बलों की संयुक्त टीम बनाकर शनिवार और रविवार की रात्रि में की गई।
छापेमारी के दौरान बालू लदे कई वाहनों को जब्त किया और इसके साथ ही एक चालक को भी गिरफ्तार किया है। जिला परिवहन कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त छापेमारी शनिवार की रात्रि 11ः00 बजे से लेकर रविवार की अहले सुबह 3ः15 तक की गई। इन छापेमारी में साप्तर लखनुआ, गौरी पहाड़ी, भोक्ता छोराठ और चक नवादा समेत विभिन्न स्थानों पर की गई छापेमारी में बालू लदे चार वाहनों को जब्त कर एक चालक को गिरफ्तार किया गया। इन वाहनों में तीन हाईवा और एक बुकेट लोडर वाहन शामिल है। इस मामले में दोषी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट : कुलवंत कुमार
Highlights