Siwan में पुलिस ने अवैध शराब भट्ठी किया ध्वस्त, कारोबारी फरार

Siwan में पुलिस ने अवैध शराब भट्ठी किया ध्वस्त, कारोबारी फरार

सिवान: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, बावजूद इसके अवैध शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अवैध शराब कारोबार के साथ ही अवैध शराब निर्माण का काम जोरों पर चल रहा है। अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस भी कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में रविवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध शराब निर्माण भट्ठी ध्वस्त कर दिया।

सिवान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिवान के सराय थाना क्षेत्र के उखई गांव में अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त किया। इसके साथ ही पुलिस ने शराब निर्माण के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण भी बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने करीब आठ हजार लीटर शराब नष्ट किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब निर्माण में जुटे लोगों की पहचान की जा रही है। जल्दी ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    IXL 2024: प्रतिभागियों में कड़ी टक्कर, एरिक एगार्ड सबसे आगे

सिवान से रवि कुमार की रिपोर्ट

Siwan Siwan Siwan

Siwan

Share with family and friends: