Nirsa: कुमारधुबी बाजार स्थित किड्स प्ले स्कूल के पास कच्चे नाले में मंगलवार सुबह एक युवक (25) का शव मिला है। युवक की पहचान कुमारधुबी श्रम कल्याण केन्द्र निवासी ठेला चालक किशोर महतो के छोटे पुत्र राजेश महतो उर्फ पिक्की के रूप में की गयी है।
Nirsa: युवक को नशा की लत थी
बताया जा रहा है कि युवक को नशा करने की बुरी लत थी। वह कुमारधुबी बाजार में काम करता था। अत्यधिक नशे की हालत में नाले में गिरकर मौत होने की संभावना जतायी जा रही है। उसकी नाक व ललाट में चोट के निशान हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कुमारधुबी पुलिस ने शव को जब्तकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
निरसा से आजाद अंसारी की रिपोर्ट
Highlights