आभूषण दुकान में सेंधमारी कर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

आभूषण दुकान में सेंधमारी कर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

बेतिया : खबर बेतिया के नरकटियागंज से जहां मथुरा चौक पर स्थित एक आभूषण दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपए के आभूषण और नगद रुपए उड़ा लिए हैं। चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना स्वर्ण व बर्तन व्यवसायी दुर्गवलिया गांव निवासी रामू साह के दुकान में घटी है। सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पीड़ित ने बताया है कि उसकी दुकान से चोरों ने छह किलो चांदी और सौ ग्राम सोने के आभूषणों समेत नगद रुपए की भी चोरी की है। चोरों ने दुकान के अंदर रखे तिजोरी को मशीन से काटकर घटना को अंजाम दिया है। घटना के उद्भेदन को लेकर डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद ली गई है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : आभूषण दुकान में भीषण चोरी, डकैतों ने की 50 लाख की लूट

यह भी देखें :

दीपक कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: