सुपौल : सुपौल जिले के लोकहा थाना क्षेत्र के बरुआरी गांव स्थित रिटायर जिलाधिकारी बालमुकुंद झा के घर भीषण चोरी की घटना से इलाके में दहशत हैं।बताया गया है कि रिटायर जिलाधिकारी बालमुकुंद झा इलाज के लिए दिल्ली गए हुए हैं। इस बीच रात में उनके घर चोरी की घटना घटी है।
बताया गया है कि बरूआरी गांव के वार्ड-11 के बीआईपी रोड में अवस्थित बालमुकुंद झा के घर सोमवार की रात चोरी की घटना घटी है। जबकि रात्रि में रिटायर्ड डीएम के पिता का बरसी का भोज कार्यक्रम था। भोज के बाद सुबह लगभग पांच बजे जब उनकी बहन राजरानी ट्रेन पकड़ने के लिए उठी तो देखा की गेट के ग्रिल का ताला टुटा हुआ था और गेट भी खुला था। जब अंदर जाकर देखा तो तीन रूम का ताला टुटा हुआ था और तीनो रूम का सभी सामान तीतर बितर था। गोदरेज, ट्रंक और आलमारी का ताला टूटा हुआ था और सभी सामान बिखरा हुआ पड़ा था।
यह भी देखें :
बताया गया कि इस समय गृह स्वामी रिटायर्ड डीएम बालमुकुंद झा इलाज के क्रम में दिल्ली में हैं और उनका घर सूना था। हालांकि उनके छोटे भाई बगल में अपने घर में रहते हैं। फिलहाल चोरी की इस घटना में चोरों ने किन किन मूल्यवान सामान और कितने की चोरी की है इसका आकलन अभी नहीं हुआ है। बताया गया कि जब रिटायर्ड डीएम बालमुकुंद झा दिल्ली से घर आएंगे तभी चोरी के सामान का आकलन किया जाएगा। हालांकि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का आयोजन मुआयना कर छानबीन में जुट गई है। बहरहाल, इस घटना से लोगों में दहशत है।
यह भी पढ़े : पटना के लोग हो जाए सावधान, शहर में घूम रहे शातिर बदमाश
अजय सिंह की रिपोर्ट