सिमडेगा : अपराधियों ने धारदार हथियार से एक बुजुर्ग की हत्या कर दी.
घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत तामड़ा पंचायत के कुंबटोली गांव की है.
बुजुर्ग की पहचान 60 वर्षीय करिया नायक के रूप में हुई.
बताया गया कि गांव के ही ठुरू उर्फ रोहित मोची के द्वारा उसकी हत्या करने के बाद फरार हो गया.
घटना की सूचना रविवार की सुबह पुलिस को दी गई. जिसके बाद थाना प्रभारी अरविंद कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कुल्हाड़ी से किया हमला
घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि पत्नी शेरो देवी के अनुसार शनिवार की रात झमाझम बारिश हो रही थी. इसी बीच करीब 2ः00 बजे आसपास आरोपी युवक आया और बिना कुछ बोले घर के बाहर बरामदे में सो रहे करिया नायक के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस दौरान पति की आवाज सुन जब चिल्लाने लगी तब तक घटनास्थल से आरोपी युवक फरार हो गया. पत्नी ने बताया कि मेरे ऊपर पहले भी एक बार कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने का प्रयास किया था. हालांकि हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.
रिपोर्ट: विकास