मोतिहारी : एक व्यक्ति का हाथ बांधकर पिटाई करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग उसे सड़क पर घसीट-घसीटकर पीटते हुए नजर आ रहे है। उक्त व्यक्ति का हाथ गमछे से बांधकर लात मुक्के और डंडे से पिटते हुए लोग कह रहे है कि और किसी के घर में घुसेगा। अगर घर में घुसेगा तो तुम्हारा खून कर देंगे। लेकिन उक्त व्यक्ति को बचाने के लिए कोई भी नहीं आया। उक्त व्यक्ति केवल लोगों से छोड़ देने की बात कह रहा है। जिसके बाद लोग स्थानीय चौकीदार को बुलाने की बात कह रहे है। फिर उस व्यक्ति का हाथ खोलकर उसे भगा दिया गया।
वीडियो में पीट रहे शख्स की पहचान शिवहर जिले के कटसरी निवासी नवीन झा के रूप में हुई है और विडियो में पिटाई कर रहे शख्स की पहचान पताही थाना क्षेत्र के सुगापिपर गंव निवासी शंकर साह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शंकर साह के घर में अरविंद झा घुसा हुआ था।इसी बीच शंकर साह अपने घर पर आ गया। शंकर साह ने अरविंद को पकड़ कर चोरी का आरोप लगाते हुए हाथ बांधकर उसे सड़क पर घसीटते हुए लाते है और उसकी जमकर पिटाई करते है।
बता दें कि नवीन की पिटाई करते हुए वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पताही थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया की एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। जो सुगापिपर गांव का बताया जा रही है। मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
https://22scope.com/motihari-police-disclosed-chiraiya-petrol-pump-robbery-9-arrested/
राजीव रंजन की रिपोर्ट