धनबादः ईसीएल मुगमा एरिया के कुमारधुबी कोलियरी के भाग्य लक्खी इंक्लाइन खदान में रविवार की रात में प्रवेश किए दो दर्जन से अधिक केबल लूटेरों अब भी माइन्स के अन्दर ही जमे हुए है.
लगभग 36 घण्टे बाद भी पुलिस केबल लूटरों को निकालने में सफल नहीं हो पा रही है. एक तरफ केबल लटेरों है और दूसरी तरफ केबल लूटेरों को निकालने में लगी पुलिस, सीआरपीएफ और ईसीएल के सुरक्षा कर्मियों की टीम.
बता दें कि अब तक दोनों में कई भिड़ंत हो चुकी है. सुरक्षा कर्मियों के नरमी के बाद भी केबल लुटेरे माइंस से बाहर नहीं आ रहे हैं. लूटरों का माइन्स से बाहर नहीं निकलना पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई है.
बता दें कि केबल लूटरों ने माइन्स में जाने के पहले जबर्दस्त फायरिंग और बम धमाका किया था. धमाके में CISF का एरिया इंस्पेक्टर अवध बिहारी महतो घायल हो गया, जिसकी चिकित्सा की जा रही है.
रिपोर्टः राजकुमार
रोहतास के ग्रामीण बैंक में 11 लाख 46 हज़ार रुपए की लूट, फायरिंग करते हुए भागे अपराधी