ALLU ARJUN पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जानें क्या है पूरा मामला

साउथ इंडस्ट्री के पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे हैं. ALLU ARJUN पर आंध्र प्रदेश की पुलिस ने एक्शन ले लिया है. दरअसल अल्लू अर्जुन आंध्र प्रदेश के नंदयाल में अपने विधायक दोस्त से मिलने पहुंचे थे. जिसके बाद वहां फैंस का जमावड़ा लग गया फिर पुलिस ने एक्शन लेते हुए अल्लू अर्जुन और उनके विधायक दोस्त सिल्पा रवि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बता दें अल्लू अर्जुन अपने जिस विधायक दोस्त के घर पहुंचे थे वहां उन्हें देखने और उनसे मिलने के लिए फैंस की भारी भीड़ जुट गई. दरअसल चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अल्लू अर्जुन का अपने विधायक के घर जाना और यहां भीड़ जुटने के बाद आचार संहिता का उल्लंघन होना कानून के खिलाफ है इसलिए एक्टर और विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

 

Share with family and friends: