औरंगाबाद : औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन के समीप डिमल बीघा मोड़ के पास से दो अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर को 820 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। बुधवार की अपराह्न अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 संजय कुमार पांडे ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर औरंगाबाद जिला के ओबरा थाना क्षेत्र के उत्तम कुमार और सालिक कुमार को 820 जिंदा कारतूस, एक फर्जी मोहर, रसीद (गन हाउस का) 7350 रुपए, एक मोबाइल फोन और एक आधार कार्ड बरामद किया गया है।
उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि सूचना उपरांत आवश्यक कार्रवाई करने हेतु औरंगाबाद एसपी अमरीष राहुल के निर्देशन पर औरंगाबाद पुलिस एवं एसटीएफ जवानों के संयुक्त टीम के द्वारा अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन के समीप टिमल बीघा गांव के मोड़ पर तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान पांच संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। तत्पश्चात संयुक्त टीम द्वारा खदेड़कर दो व्यक्ति को तीन बैग के साथ पकड़ा गया तथा तीन व्यक्ति फरार हो गए। कुल नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
यह भी देखें :
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 संजय कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त आरोपी उत्तर प्रदेश के एक गन दुकान से फर्जी दस्तावेज दिखाकर भारी मात्रा में हथियार एवं कारतूस खरीदते थे। औरंगाबाद जिला के विभिन्न क्षेत्रों में बैंक में तैनात गार्ड और अन्य लोगों को अधिक के मूल्य पर इसकी विक्री करते थे। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस कांड में नामजद अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : बाइक व ट्रक की जोरदार टक्कर में दो दोस्तों की मौत, एक की हालत गंभीर
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट