कटिहार : कटिहार पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता की। उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि कटिहार जिले का टॉप टेन अपराधी और पचास हजार का इनामी जो मनिहारी दियारा का कुख्यात अपराधी है। जिसे लेकर कटिहार पुलिस को तकरीबन दो साल से तलाश थी। 2021 में दो भाई महेश यादव और सुनील यादव की एक साथ हत्या कर दी गई थी। इसी घटना में यह दो कुख्यात बदमाश रामनिवास यादव और बिपिन यादव जो मनिहारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
बता दें कि पुलिस की स्पेशल टीम ने दोनों कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन दोनों अपराधी के पास से दो देशी लोडेड कट्टा, 48पीस जिंदा कारतूस, एक मिस फायर कारतूस और चार छोटा मोबाइल भी बरामद किया गया है। वहीं इन दिनों अपराधी के पास तकरीबन आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले भी दर्ज हैं। यकीनन इन दोनों कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी से दियारा क्षेत्र के लोग अब राहत की सांस ले रहे हैं।
तौकीर रज़ा की रिपोर्ट