पटना : खबर राजधानी पटना से है जहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद अब पटना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक के हाथ में ऑटोमैटिक हथियार है और युवक फायरिंग कर रहा है। वीडियो नौबतपुर इलाके का बताया जा रहा है। जहां Maurya Homes के भूमि पूजन के दौरान ये फायरिंग किया गया है। सीटी एसपी वेस्ट आरएस शरथ ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है, उसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा और जो लोग भी है उन पर कार्रवाई होगी।
Highlights
Maurya Homes के भूमि पूजन में ऑटोमैटिक हथियार से फायरिंग
आपको बता दें कि 22 मार्च को पटना जिले के नौबतपुर में ऑटोमैटिक हथियारों से Maurya Homes के भूमि पूजन कर फायरिंग की गई थी। हर्ष फायरिंग का बड़ा मामला सामने आया था। आखिर कैसे दबंगों को हवाई फायरिंग करने की इन्हें इजाजत मिलती है। आत्म रक्षा के लिए हथियार मिलता है। बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश की धज्जियां उड़ाई गई थी। हथियारों से इलाके में बर्चस्व कायम रखने के लिए भूमि पूजन में 11 हवाई फायरिंग की गई थी।
यह भी पढ़े : Maurya Homes के भूमि पूजन में ऑटोमैटिक हथियार से फायरिंग
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट