Dumka प्रशासन के आंख में धूल झोंककर की जा रही है बालू की तस्करी, पुलिस ने…

Dumka प्रशासन के आंख में धूल झोंककर की जा रही है बालू की तस्करी, पुलिस ने...

Dumka : दुमका के रानीश्वर प्रखंड में लगातार बालू तस्करी अवैध तरीके से की जा रही है। मयूराक्षी नदी में स्थित कई घाट है इसमें अवैध रूप से बालु का उठा क्या जा रहा है। रानीश्वर थाना के पुलिस को भी इनकी भनक नहीं लग पा रही जबकि अंचल कार्यालय और रानीश्वर थाना से कुछ ही दूरी पर रात भर लगभग 100 ट्रैक्टरो से अवैध बालू का तस्करी माफियों द्वारा किया जा रहा है और डंप करके बंगाल और बिहार भेजा जाता है।

ये भी पढ़ें- Koderma में गरजे योगी आदित्यनाथ-औरंगजेब की तरह आलमगीर आलम ने झारखंड को लूटा है… 

बालू घाट से निकलने में रास्ते में ट्रैक्टर के टायर का निशान साफ झलकता है। अंचल अधिकारी रात को भी दलबल के साथ छापामारी कर रही है। लेकिन हाथ कुछ नहीं लग पा रहा है। बालू तस्कर इतना ही शातिर है जो प्रखंड से लेकर गांव तक उनकी एक टीम काम कर रही और ऊंचे दाम में बेचकर मोटी रकम कमाई कर रहा है।

Dumka : सीसीटीवी कैमरा से निगरानी के बावजूद हो रही तस्करी

आपको बताते चलें 2024 विधानसभा चुनाव को मद्देनजर नजर रखते हुए चेक नाका पोस्ट लगाया गया है। ताकि हर वाहन आने जाने वाले को रोका जाए एवं चेक किया जाए। जिसकी निगरानी जिला और प्रखंड से की जा रही है। फिर भी अवैध बालू पर अंकुश नहीं लग पा रहा है सालतोला सिद्धू कानू चेक पोस्ट के पास सीसी कैमरा भी लगाया गया है। बालू माफिया को जरा सा भी डर भय नहीं है रघुनाथपुर और असानबनी के बीचो-बीच सीसी कैमरा लगाया गया है फिर भी धड़ले से की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Breaking : चुनाव से पहले बीजेपी की बड़ी कार्रवाई, ये 30 नेता पार्टी से निष्कासित… 

बालू के तस्करी अगर सीसी कैमरा चेक किया जाए तो बालू माफिया की तस्वीर और ट्रैक्टर साफ नजर आएगा। बालू तस्कर रात के 9:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक गुजरते हुए देखा जाऐगा चेक नाका पुलिस को पूछने पर कह रहे है बालू को हम रोक नहीं सकते हैं। सूत्र बताते हैं बालु माफिया सफेदपोश का नेता बालू तस्करी में अहम भूमिका निभा रहा है।

Share with family and friends: