Koderma : कोडरमा के डोमचांच स्थित सीएम हाई स्कूल मैदान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि विकास के नाम पर राज्य की जनता भाजपा को वोट करेगी।
कोडरमा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव के समर्थन में जन आशीर्वाद सभा को संबोधित करने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कोडरमा पहुंचे थे। मौके पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और प्रत्याशी डॉ नीरा यादव भी मौजूद रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए और अपने नेता का सम्बोधन सुना।
Koderma : सरकार में शामिल लोग बालू तस्करी में व्यस्त हैं
योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर कश्मीर में अमन चैन कायम किया हैं और देश इससे गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के साथ मोदी ने कभी समझौता नहीं किया है यही वजह है कि आज पाकिस्तान भारत देश से थर-थर कांपता हैं।
ये भी पढ़ें- Breaking : चुनाव से पहले बीजेपी की बड़ी कार्रवाई, ये 30 नेता पार्टी से निष्कासित…
हेमंत सरकार पूरे तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है
आज आतंकवादी बिल में घुसे पड़े हैं। उन्होंने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हेमंत सरकार पूरे तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। राज्य के लोगों को घर बनाने के लिए बालू नसीब नहीं हो रहा हैं और सरकार में शामिल लोग बालू तस्करी में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से औरंगजेब ने भारत को लूटा था उसी तरह सरकार में शामिल आलमगीर आलम झारखंड को लूटा जिसका पर्दाफाश हुआ और उसके घर से अकूत संपति बरामद हुई।
कोडरमा से अमित कुमार की रिपोर्ट—