Ranchi : राजधानी रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिली है जहां रंगदारी नहीं मिलने से गुस्साए अपराधियों ने कई वाहनों को फूंक दिया है। वाहनों को फूंकने के बाद सभी अपराधी फरार बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना छापर बालू घाट से होने वाली बालू की अवैध निकासी के साथ होने वाली कमाई में हिस्सा और रंगदारी नहीं मिलने का कारण बताया जा रहा है।
Ranchi :आधा दर्जन बाइक पर अचानक पहुंचे अपराधी
कल रात दर्जनों वाहन छापर घाट पर बालू की अवैध निकासी कर उसे ट्रकों और हाइवा में भर रहे थे। इसी दौरान अचानक आधा दर्जन बाइक पर कुछ अपराधी पहुंचे और मजदूरों के साथ मारपीट करने लगे जिसके कारण मजबूरन उनको वहां से भागना पड़ा। मजदूरों के भागने के बाद अपराधियों ने मौके पर मौजूद जेसीबी, हाइवा और तीन टर्बो वाहन को आग के हवाले कर दिया। आग लगने के बाद अपराध फरार चल रहे हैं।