धनबाद के नक्सल प्रभावित मनियाडीह में पुलिस ने चलाया विशेष जनसंपर्क अभियान

धनबाद के नक्सल प्रभावित मनियाडीह में पुलिस ने चलाया विशेष जनसंपर्क अभियान

धनबाद. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया।

विशेष अभियान के तहत 14 फरवरी को डीएसपी-2 संदीप गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने मनियाडीह थाना क्षेत्र में नक्सल प्रभावित गांव पलमा, नवादा, नेमोरी, बस्तीकुल्ही, जीतपुर आदि का दौरा करते हुए एरिया डोमिनेशन किया। बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया। पुलिस पदाधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ बातचीत कर क्षेत्र की जानकारी लेते हुए लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करते हुए मुसीबत में हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया।

ग्रामीणों से अपील

साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देते हुए लोगों से घुल मिलकर पुलिस एवं आमजनों के बीच परस्पर सहयोग की भावना विकसित करने पर जोर दिया। इसके साथ ही गांव के बच्चों के बीच बिस्किट एवं ट्रॉफी का वितरण कर बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करते हुए पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच लाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। अभियान में डीएसपी के अलावा टुंडी इंस्पेक्टर मोहम्मद साजिद हुसैन, मनियाडीह थाना प्रभारी पवन चौधरी एवं सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।

धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट

Share with family and friends: