धनबादः कोयलांचल में इन दिनों अवैध लॉटरी का कारोबार जोरो से चल रहा है. धनसार में लॉटरी कारोबार से जुड़े 10 लोगों को पकड़ा. धनसार अनुग्रह नगर के समीप जगदंबा डेकोरेटर कार्यालय में संचालित अवैध लॉटरी के अड्डा पर धनसार पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 10 लोगों को हिरासत में लिया गया.
इनकी हुई गिरफ्तारी
हिरासत में लिए गए लोगों के पास से 900 अवैध लॉटरी टिकट, 14 हजार नगद, 10 मोबाइल, 01 टॉर्च और 03 बाइक बरामद किया गया. हिरासत में लिए गए लोगों में चंदन कुमार, शिव कुमार, प्रदीप कुमार, रोहित कुमार, आकाश कुमार, बसीर, भारत भुइया सरजू भुइया, प्रकाश भुइया और बशीर इकबाल शामिल हैं. झरिया का समीर अवैध लॉटरी का बड़ा कारोबार चलाता है.