पुलिस आरोपी बड़ा तालाब पिस्टल बरामद करने के लिए पहुंची
रांची: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के लेक रोड में पारिवारिक विवाद में सोमवार रात गोलीबारी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने साहेब उर्फ ताल्हा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. मंगलवार दोपहर को पुलिस आरोपी युवक को लेकर बड़ा तालाब पिस्टल (आरोपी ने जिस पिस्टल से गोलीबारी की थी) बरामद करने के लिए पहुंची.युवक की निशानदेही पर बड़ा तालाब में हथियार खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन हथियार बरामद नहीं हुआ.
युवक की निशानदेही पर बड़ा तालाब में हथियार खोजने का प्रयास
आरोपी युवक का कहना है कि गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद वह बड़ा तालाब में पिस्टल फेंककर फरार हो गया था. दो पक्षों में पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसको लेकर ही गोलीबारी हुई थी. इस संबंध में पीड़ित मोहम्मद इरफान ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायी है.
रिवारिक विवाद को लेकर विवाद
दर्ज एफआईआर के अनुसार, रिवारिक विवाद को लेकर जान से मारने की नियत से साहेब उर्फ ताल्हा हथियार लेकर पहुंचा था और घर पहुंच कर दो से तीन राउंड फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. लोगों की भीड़ बढ़ते देख फायरिंग कर साहेब उर्फ ताल्हा फरार हो गया.