रिपोर्टः दीनानाथ मौआर/ न्यूज 22स्कोप
Highlights
औरंगाबादः जिले की पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान में बहुत बड़ी सफलता मिली है. जिसमें औरंगाबाद पुलिस ने फिलहाल कुल 43 चोरी या गुम हुए मोबाइल और टैब को बरामद किया है. बरामदगी के बाद पुलिस ने इसकी सूचना मोबाइल की चोरी या गुम होने की प्राथमिकी दर्ज कराने वालों को दी. सूचना मिलने पर पहले तो उन्हे यकीन ही नहीं हुआ कि उनका गुम या चोरी हुआ मोबाइल बरामद हो गया. वह उन्हे मिलने वाला है लेकिन जब पुलिस ने उन्हे तसल्ली दिलाते हुए कहा कि हां आपका मोबाइल या टैब मिल गया है. आप इसके स्वामित्व का कागजात और अपना आईडी प्रूफ लेकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय आ जाएं. यह सुनकर 44 लोग औरंगाबाद के एसपी ऑफिस पहुंचे. जहां आवश्यक कागजी औपरिकता पूरी किए जाने के बाद पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम ने उन्हे उनका मोबाइल व टैब सौंपा. इस मौके पर मोबाइल और टैब मालिक बेहद खुश दिखे. उन्होने पुलिस के इस कार्य की दिल खोलकर सराहना की. मोबाईल के मालिकों ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान उनलोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का सबब बना है.
ऑपरेशन मुस्कान के तहत 43 मोबाइल और एक टैब बरामद
एसपी ने बताया कि विभिन्न थानों और ओपी में दर्ज मोबाइल गुम होने या चोरी होने के मामले में बरामदगी के लिए औरंगाबाद पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ अभियान आरंभ किया है. अभियान के तहत बरामद मोबाइल फोन और टैब को उनके असली मालिकों को सौंपा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बरामद 43 मोबाइल फोन और एक टैब की कीमत लगभग 7 लाख 50 हजार रुपए है. पुलिस ने पहले भी 25 मोबाइल बरामद किया था. पुलिस कप्तान ने बताया कि इसी साल जनवरी से मार्च तक चलाये गए ऑपरेशन मुस्कान-1 में 25 मोबाइल फोन बरामद किया गया था. इन मोबाइल्स को भी उसी वक्त असली मालिकों को सौंप दिया गया था. फिर से ऑपरेशन मुस्कान-2 में इस बार 43 मोबाइल और एक टैब बरामद किया गया, जिसे उनके असली मालिकों को सौंपा गया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान आगे भी जारी रहेगा. पुलिस चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन्स को बरामद करने के लिए आगे भी इसी तरह से कार्रवाई करती रहेगी. एसपी ने लोगों से अपील है कि अगर मोबाइल फोन गुम या चोरी होता है, तो इसकी प्राथमिकी अवश्य दर्ज कराएं.