पश्चिमी सिंहभूम में पुलिस ने किया बम और आइईडी बरामद

सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की साजिश थी नक्सलीयों की 
चाईबासाः पश्चिमी सिंहभूम में पुलिस ने किया बम और आइईडी बरामद

पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों 10 किलो के 2 अलग-अलग बम और आइईडी लगाया था. जिसे पुलिस ने रविवार को बरामद किया. बरामद बमों को पुलिस ने जंगल में ही नष्ट कर दिया है. सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की साजिश थी नक्सलीयों की.

पश्चिमी सिंहभूम में पुलिस ने किया बम और आइईडी  बरामद

पश्चिमी सिंहभूम में पुलिस ने किया बम और आइईडी बरामद

पश्चिमी सिंहभूम एसपी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान बम और आइईडी मिले है. इस सर्च ऑपरेशन टीम में जिला पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा 209 व 203 के अलावा सीआरपीएफ 197, 174, 157, 134, 60, 60, 26 व 07 बटालियन के जवान शामिल थे.

पश्चिमी सिंहभूम में पुलिस ने किया बम और आइईडी  बरामद

पश्चिमी सिंहभूम में पुलिस ने किया बम और आइईडी बरामद

आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया व अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान वन क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं.

 

Share with family and friends: